News Image

जो हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर की ओर आँख उठाएगा, उसका अस्तित्व मिटना तय है।" - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दाहोद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और देश की रक्षा को लेकर एक सशक्त संदेश दिया। उन्होंने कहा, "जो हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर की ओर आँख उठाएगा, उसका अस्तित्व मिटना तय है।"

प्रधानमंत्री ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और आत्म-सम्मान की रक्षा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं की प्रतिक्रिया थी। भारत चुप नहीं बैठ सकता, मोदी चुप नहीं बैठ सकता।"

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि देश की सेनाओं को पूरी छूट दी गई थी और उन्होंने 22 मिनट में सीमापार चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तान ने जवाबी दुस्साहस किया, तो भारतीय सेना ने उसका भी माकूल जवाब दिया।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ वलसाड और दाहोद के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री ने कहा, "पाकिस्तान का उद्देश्य भारत की तरक्की को रोकना रहा है, जबकि हमारा संकल्प है – एक विकसित भारत का निर्माण।"

उन्होंने यह भी दोहराया कि एक मजबूत भारत तभी संभव है जब हमारी सेनाएं और हमारी अर्थव्यवस्था दोनों ही शक्तिशाली हों।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आश्वस्त किया कि भारत अपने हर नागरिक की रक्षा के लिए, अपने हर सपने को साकार करने के लिए, संकल्प और साहस के साथ आगे बढ़ता रहेगा